जयपुर शहर में वायु प्रदूषण एवं उसका प्रभाव

Main Article Content

चन्द्रशेखर जैमन, विशाखा समाधिया

Abstract

यह शोधपत्र जयपुर शहर में वायु प्रदूषण एवं उसके प्रभाव का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत करता है। जयपुर राजस्थान की राजधानी तथा एक महत्वपूर्ण पर्यटन नगर है। राजस्थान की दृष्टि से सबसे बड़े शहरों में है। इसके जनसंख्या वर्ष 2011 के अनुसार 3046163 है। विगत वर्षों में वायु प्रदूषण की समस्या बढ़ने लगी है। जयपुर शहर में अवांछित तत्वों की वृद्धि के कारण यहाँ वायु की गुणवत्ता में ह्रास हो रहा है। बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिक इकाइयों की संख्या में वृद्धि, मोटर वाहनों की अधिकता, कूड़े-कचरे के ढेर आदि जयपुर शहर की वायु को प्रदूषित कर रहे हैं। वायु प्रदूषण का प्रभाव मानव एवं अन्य जीव-जन्तुओं पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है। वायु प्रदूषण से सांस सम्बन्धी समस्या, फेफड़ों कमजोर होना, मस्तिष्क एवं तंत्रिका तंत्र से सम्बन्धित बीमारियाँ उत्पन्न हो रही हैं। आवश्यक है कि जयपुर शहर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ। प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को शहर से बाहर स्थानांतरित किया जाए, सघन वृक्षारोपण किया जाए, नियमित साफ-सफाई आदि की आवश्यकता है।

Article Details

Issue
Section
Articles